राजद छोड़ 100 से अधिक युवाओं ने थामा झामुमो का दामन
धनबाद, 14 दिसंबर (हि.स.)।धनबाद में राजद युवा जिला उपाध्यक्ष रोशन कुमार सिंह ने अपने पद से इस्तीफा देने के बाद रविवार को अपने 100 से अधिक युवाओं के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की सदस्यता ले ली। जेएमएम में शामिल होने के बाद रोशन कुमार सिंह ने य
जेएमएम में स्वागत करते जेएमएम के धनबाद पदाधिकारी


धनबाद, 14 दिसंबर (हि.स.)।धनबाद में राजद युवा जिला उपाध्यक्ष रोशन कुमार सिंह ने अपने पद से इस्तीफा देने के बाद रविवार को अपने 100 से अधिक युवाओं के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की सदस्यता ले ली। जेएमएम में शामिल होने के बाद रोशन कुमार सिंह ने युवा जिला उपाध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाल लिया।

यह कार्यक्रम धनबाद स्थित झामुमो कार्यालय में आयोजित किया गया। जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह और जिला अध्यक्ष लखी सोरेन के नेतृत्व में सभी युवाओं को पार्टी में शामिल कराया गया। इस दौरान नए सदस्यों का स्वागत जेएमएम का पट्टा और माला पहनाकर किया गया।

कार्यक्रम में पार्टी संगठन को मजबूत करने और अधिक से अधिक युवाओं को झामुमो से जोड़ने को लेकर बातचीत हुई। नेताओं ने कहा कि युवाओं की भागीदारी से संगठन को मजबूती मिलेगी।

झामुमो में शामिल होने के बाद रोशन कुमार सिंह ने कहा कि राजद में रहते हुए युवाओं को अपेक्षित सहयोग और अवसर नहीं मिल पा रहा था। वहीं झामुमो में युवाओं को आगे बढ़ने का मौका और पूरा समर्थन मिलता है। इसी कारण उन्होंने अपने साथियों के साथ झामुमो में शामिल होने का निर्णय लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा