14 दिन बाद भी केंदुआडीह में गैस रिसाव जारी, क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे सांसद ढुल्लू महतो
धनबाद, 14 दिसंबर (हि.स.)। केंदुआडीह गैस रिसाव की स्थिति जस की तस बनी हुई है। लगभग दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी जहरीला गैस ''कार्बन मोनोऑक्साइड'' की मात्रा अभी भी यहां खतरे के मानक स्तर से कही ऊपर बना हुआ है। लोग रोजाना इस गैस की चपेट में आकर बीमा
केंदुआडीह में निरीक्षण के दौरान फोन पर उपायुक्त से बात करते सांसद ढुल्लू महतो


धनबाद, 14 दिसंबर (हि.स.)। केंदुआडीह गैस रिसाव की स्थिति जस की तस बनी हुई है। लगभग दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी जहरीला गैस 'कार्बन मोनोऑक्साइड' की मात्रा अभी भी यहां खतरे के मानक स्तर से कही ऊपर बना हुआ है। लोग रोजाना इस गैस की चपेट में आकर बीमार पड़ रहें हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। इसी बीच रविवार को धनबाद सांसद ढुल्लू महतो प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे। जहां उन्होंने प्रभावित लोगों से मिल उनकी बातों को सुना।

लोगों से मिलने के दौरान ही उन्होंने धनबाद उपायुक्त से फोन पर बात कर क्षेत्र का सर्वे करा क्षेत्र में व्यवस्था दुरुस्त करने का आग्रह किया। इसके साथ ही उन्होंने पूरी घटना का जिम्मेदार बीसीसीएल सीएमडी मनोज अग्रवाल को ठहराते हुए कहा कि यहां के लोगों के साथ अन्याय हुआ है, क्षेत्र में मनमाने ढंग से कोयले का उत्खनन किया गया और बिना बालू भराई के ही पैसा निकाल लिया गया, इसकी जांच होनी चाहिए और जब से बीसीसीएल के सीएमडी मनोज अग्रवाल बने हैं तब से इस तरह का भ्रष्टाचार और बढ़ा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि गैस रिसाव से जिनकी भी मौत हुई है, उन्हें सीएमडी उचित मुआवजा दें और रोजगार की व्यवस्था करे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने इस मामले को लेकर कोयला मंत्री से भी मुलाकात की है, लोगों को केंद्र से हर संभव मदद मिलेगा।

इस दौरान उन्होंने झारखंड सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां कोयले की चोरी राज्य सरकार करवा रही है, तो भला इसके लिए केंद्र सरकार कैसे दोषी है। राज्य सरकार को यहां की जनता से कोई लेना-देना नहीं है, ये सरकार तो बस यहां अवैध कोयला उत्खनन करने में लगी है और उसकी पुलिस रात भर अवैध कोयला का ट्रक गिनने में लगी रहती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा