Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


पश्चिमी सिंहभूम, 14 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिमी सिंहभूम जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है। रविवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर चाईबासा बहामन टूटी ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी सिंहभूम अमित रेणु को 13 दिसंबर 2025 को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी चक्रधरपुर से चाईबासा क्षेत्र में एक आल्टो कार से अवैध हथियार के साथ घूम रहे हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया।
छापेमारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम शारदा के पास संदिग्ध आल्टो कार को रोककर तलाशी ली। कार में सवार तीन लोगों ने अपना नाम सरोज बोदरा, श्यामलाल केराई और सिकन्दर केराई बताया। तलाशी के दौरान सरोज बोदरा के पास से एक देशी कट्टा और एक जिंदा गोली बरामद की गई, जबकि कार की डिक्की से एक अन्य देशी कट्टा मिला। वहीं श्यामलाल केराई के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।
पुलिस की ओर से हथियारों के वैध कागजात मांगने पर तीनों कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इसके बाद पुलिस ने दोनों देशी कट्टे, जिंदा कारतूस, चार मोबाइल फोन, 7200 रुपये नकद और सिल्वर रंग की आल्टो कार ( जेएच05वीभी-8505) को जब्त कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपितों ने स्वीकार किया कि 8 दिसंबर 2025 को कुमारडुंगी थाना क्षेत्र के तोरलो मोड़ के पास उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एक व्यापारी से 85 हजार रुपये की डकैती की थी, जिसमें फायरिंग भी की गई थी। इसके अलावा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के क्यापता गांव के पास एक बाइक सवार से मोबाइल और नकद रुपये की लूट की घटना में भी उनकी संलिप्तता सामने आई है।
बरामद हथियार के संबंध में मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 202/2025 के तहत आर्म्स एक्ट और बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त श्यामलाल केराई का पूर्व से आपराधिक इतिहास भी रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक