कांग्रेस कार्यालय में मेडिकल कैंप का आयोजन
पूर्वी सिंहभूम, 14 दिसंबर (हि.स.)। सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह स्थित कांग्रेस कार्यालय परिसर में रविवार को एक दिवसीय मेगा मेडिकल कैंप का सफल आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर का नेतृत्व वरिष्ठ एवं पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने
एक दिवसीय मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन


पूर्वी सिंहभूम, 14 दिसंबर (हि.स.)। सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह स्थित कांग्रेस कार्यालय परिसर में रविवार को एक दिवसीय मेगा मेडिकल कैंप का सफल आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर का नेतृत्व वरिष्ठ एवं पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने किया। कैंप में शहर के अनुभवी चिकित्सकों और विशेषज्ञों की टीम ने आम लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य जांच, परामर्श और दवाइयां उपलब्ध कराईं, जिससे बड़ी संख्या में लोगों को राहत मिली।

शिविर में सुपर स्पेशलिस्ट किडनी ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉ. रितेश कांटिया, कैंसर विशेषज्ञ डॉ. दिव्या मंडल, फिजिशियन डॉ. एम.ए. खान, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राज कपूर प्रसाद के साथ उनकी फोर्टिस हॉस्पिटल की टीम तथा सदर अस्पताल की मेडिकल यूनिट ने अपनी सेवाएं दीं। इस दौरान किडनी जांच, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, कैंसर स्क्रीनिंग, दंत जांच और आंखों की जांच की निशुल्क व्यवस्था की गई।

महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शिविर में विशेष रूप से सर्वाइकल कैंसर जागरूकता और रोकथाम पर जोर दिया गया। इसी क्रम में 15 से 26 वर्ष आयु वर्ग की बच्चियों के लिए निशुल्क वैक्सीनेशन कैंप भी लगाया गया, जिसमें लगभग 50 बच्चियों को टीकाकरण किया गया। चिकित्सकों ने जांच के बाद आवश्यक दवाइयां भी निशुल्क वितरित कीं और लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जरूरी सलाह दी।

इस मेगा मेडिकल कैंप में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने पहुंचकर लाभ उठाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कांग्रेस के विभिन्न प्रखंड अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही, जिनमें अतुल गुप्ता, राजेश प्रसाद, जसवीर सिंह जस्सी, सामंत कुमार, गुरमीत सिंह, मनोज सिंह, कामद जी, विजेंद्र तिवारी, संजय सिंह आज़ाद सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक