Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोडरमा, 14 दिसंबर (हि.स.)। जिले के सतगावां खेल मैदान में रविवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मोहनपुर बनाम खूंट्टा के बीच खेला गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच के मुख्य अतिथि प्रदेश के मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव, झामुमो के वरीय नेता प्रणव वर्मा, जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष शालिनी गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरेंद्र पांडे ने तथा संचालन पवन माइकल कुजूर ने किया। इस दौरान दिशाेम गुरु शिबू सोरेन के चित्र पर आए हुए अतिथियों एवं जेएमएम के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन किया। मोहनपुर टीम ने टॉस जीतकर क्षेत्र रक्षण करने का फैसला किया। वहीं खूंटा टीम ने निर्धारित 10 ओवर में पांच विकेट खोकर 120 रन बनाया। मोहनपुर की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में पांच विकेट खोकर 109 रन ही बना पाई, जिसमें खूंटा की टीम 11 रन से जीत हासिल की।
इस दौरान मुख्य अतिथि सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्र में ऐसा भव्य खेल का आयोजन बहुत कम ही देखने को मिलता है। जन प्रतिनिधियों के मांग पत्र को लेकर उन्होंने कहा कि खेल मंत्री होने के नाते इस अर्द्ध निर्मित खेल मैदान को एक वर्ष के अंदर विकसित किया जाएगा तथा अगले वर्ष खेल होने से पहले दिशोम गुरु शिबू सोरेन स्मृति खेल मैदान के नाम से सज धज कर तैयार मिलेगा।
साथ ही साथ उन्होंने पेट्रो जलप्रपात, घोड़मेश्वर शिव मंदिर समेत अन्य स्थानों का विकास जल्द करवाने को लेकर संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया जाएगा। खेल जितने के बाद दोनों टीम को जनप्रतिनिधियों के जरिये रनर टीम कप्तान सनोज कुमार को 10 हजार का चेक, शील्ड और विनर टीम कप्तान रंजन कुमार को 15 हजार का चेक व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। मौके पर प्रमुख ललिता देवी, मुखिया फुलवा देवी, मुखिया संघ अध्यक्ष उत्तम कुमार, मुखिया अमर कुमार, वीरेंद्र राय, अमित अग्रवाल, सुजीत चंद्रवंशी, ब्यूटी कुमारी, धनंजय यादव, अजीत यादव, श्याम देव यादव, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष गणेश राय, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ओनम प्रिया, अशोक सिंह के अलावे हजारों की संख्या में मैच का आनंद लेने के लिए दर्शक मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर