झरिया में संदिग्ध हालात में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
धनबाद, 14 दिसंबर (हि.स.)। झरिया के सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत रिवरसाइड स्थित पलटुन ग्राउंड में रविवार को 21 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सुदामडीह बस्ती निवासी अरुण महतो के एकलौते पुत्र
यहीं लटका मिला था युवक का शव


धनबाद, 14 दिसंबर (हि.स.)। झरिया के सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत रिवरसाइड स्थित पलटुन ग्राउंड में रविवार को 21 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सुदामडीह बस्ती निवासी अरुण महतो के एकलौते पुत्र शुभम महतो उर्फ बिट्टू महतो के रूप में हुई है।

स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि शुभम का शव बीम को सहारा देने वाले पाइप में बेल्ट के सहारे लटका हुआ था। परिजनों ने बताया कि शुभम रविवार सुबह करीब 5:30 बजे घर से निकला था, जिसके कुछ समय बाद घटना की जानकारी मिली।

परिजनों ने मामले को खुदकुशी मानने से इनकार करते हुए हत्या कर शव लटकाए जाने की आशंका जताई है। उनका आरोप है कि जिस स्थान पर शव लटका मिला, वहां मृतक का पैर जमीन से सटा हुआ था। इसके अलावा उसकी बाइक का कुछ हिस्सा टूटा हुआ पाया गया, जो कई सवाल खड़े करता है। घटनास्थल से मृतक की बाइक, चप्पल और मोबाइल भी बरामद हुआ है।

बताया जा रहा है कि शुभम मिलनसार स्वभाव का था और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही सुदामडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया।

फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, साथ ही क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा