Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पूर्वी सिंहभूम, 14 दिसंबर (हि.स.)। आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल और पूर्णिमा नेत्रालय के संयुक्त सहयोग से दृष्टि सेवा महा अभियान के अंतर्गत मोतियाबिंद से पीड़ित 10 मरीजों की अत्याधुनिक फेको सर्जरी कर निःशुल्क लेंस प्रत्यारोपण किया गया। सभी लाभार्थी झारखंड के विभिन्न जिलों से आए थे, जिनकी उम्र 70 वर्ष से अधिक बताई जा रही है। सफल सर्जरी के बाद मरीजों को आवश्यक दवाएं एवं चश्मा प्रदान कर रविवार को सम्मानपूर्वक विदा किया गया।
यह अभियान आनंद मार्ग द्वारा आयुष्मान भारत योजना एवं डीबीसीएस (राष्ट्रीय अंधत्व निवारण एवं नियंत्रण कार्यक्रम) के अंतर्गत पिछले कई वर्षों से लगातार संचालित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर एवं वरिष्ठ नागरिकों को बेहतर नेत्र उपचार उपलब्ध कराना है, ताकि वे दोबारा स्पष्ट दृष्टि के साथ सामान्य जीवन जी सकें। पूर्णिमा नेत्रालय के अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने सभी सर्जरी को सुरक्षित एवं सफलतापूर्वक संपन्न किया।
इसी क्रम में आगामी 18 दिसंबर को आनंद मार्ग जागृति, गदरा शिव मंदिर के पास आंखों की बीमारी की जांच के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगा, जिसमें क्षेत्र के लोगों की आंखों की जांच कर आवश्यक परामर्श एवं उपचार की सुविधा दी जाएगी। आयोजक सुनील आनंद ने अधिक से अधिक लोगों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक