सीएनआई चर्च तोरपा मण्डली में क्रिसमस गैदरिंग
खूंटी, 14 दिसंबर (हि.स.)। सीएनआई चर्च कोटेंगसेरा के तत्वावधान में रविवार को प्रमण्डली स्तरीय क्रिसमस गैदरिंग सह ख्रीस्तीय मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में तोरपा मण्डली के बड़ी संख्या में मसीही विश्वासी शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ म
सीएनआई चर्च तोरपा मण्डली में क्रिसमस गैदरिंग सह ख्रीस्तीय मिलन समारोह


खूंटी, 14 दिसंबर (हि.स.)। सीएनआई चर्च कोटेंगसेरा के तत्वावधान में रविवार को प्रमण्डली स्तरीय क्रिसमस गैदरिंग सह ख्रीस्तीय मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में तोरपा मण्डली के बड़ी संख्या में मसीही विश्वासी शामिल हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ मण्डली प्रचारक प्रेमानंद कोनगाड़ी की अगुवाई में पवित्र आराधना के साथ हुआ। इस अवसर पर उन्होंने बाइबिल के वचनों के माध्यम से क्रिसमस का संदेश देते हुए यशायाह 7:13-14 तथा लूका 2:1-5 का पाठ किया और प्रभु यीशु मसीह के जन्म का महत्व बताया। इसके पश्चात क्रिसमस से संबंधित मधुर गीतों का गायन हुआ। महिला सेवा मसीही संगति द्वारा ‘इचा बहा मुरुद बहा’ गीत पर सुंदर नृत्य, क्रिसमस की झांकी और विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं।

समारोह के दौरान संडे स्कूल के बच्चों एवं अभिभावकों के लिए बिस्किट रेस, पासिंग द बॉल, चम्मच रेस तथा म्यूजिकल चेयर जैसी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। मध्यान्ह भोजन के उपरांत विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। साथ ही मण्डली के पदाधिकारियों, वरिष्ठजनों, मसीही महिला सेवा संगति की माताओं एवं डीसीवाईएम के युवाओं को पेन व उपहार देकर सम्मानित किया गया।

समापन अवसर पर माताओं की ओर से मधुर संगीत प्रस्तुति दी गई तथा सैंटा क्लॉस ने बच्चों को उपहार वितरित किए। धन्यवाद ज्ञापन और अनुग्रह वचन के साथ कार्यक्रम का सामूहिक रूप से समापन किया गया। कार्यक्रम में मण्डली के पदाधिकारी, युवा-युवतियां, माता-पिता, भाई-बहन एवं संडे स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा