Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सहरसा, 14 दिसंबर (हि.स.)। जिला पुलिस टीम ने कोसी रेंज के डीआईजी और जिला एसपी के नेतृत्व में रविवार को पुलिस लाइन परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर कुल 6 लाख 46 हजार 388 मूल्य के 43 गुम हुए या चोरी गए मोबाइल को उनके सही मलिक को वापस किया। ऐसे में गुम हुए और चोरी गए कीमती मोबाइल को फिर से वापस मिलते ही लोगों ने पुलिस के आला अधिकारी को धन्यवाद कहा। साथ ही उक्त प्रक्रिया को आगे भी जारी रखने की आग्रह भी किया था।
डीआईजी मनोज कुमार ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर प्रमंडल के सभी जिलों में चलाया जा रहा है। सहरसा जिला में अब तक 6 फेज में ऑपरेशन मुस्कान की प्रक्रिया चलाई गई थी। जिसमें अब तक कुल 288 मोबाइल को बरामद किया गया है। जो एक अच्छी उपलब्धि मानी जाएगी।उन्होंने आगे कहा कि कीमती मोबाइल खोने या चोरी होने पर लोगों को काफी तकलीफ होती है। जिन्हें जब वापस लौटाई जाती है तो उनके चेहरे पर सुकून और खुशी झलकती है। जो पुलिस के कार्य के लिए आत्म संतुष्टि होती है।
पुलिस टीम के लिए संतोषप्रद दृश्य होता है यह एक अच्छी पहल है। आगे भी लगातार चलाई जाएगी।एसपी हिमांशु ने बताया कि जिले में कुल 6 फेज में ऑपरेशन मुस्कान सफलतापूर्वक चलाया गया है। जिसमें कुल 288 मोबाइल की बरामदगी हुई है। जिनकी कुल कीमत लगभग 41 लाख 88 हजार 785 रुपए आंकी गई थी। उन सभी 288 मोबाइल फोन को उनके वास्तविक मोबाइल धारकों को वापस किया जा चुका है।
उन्होंने आगे बताया कि ऑपरेशन मुस्कान फेज - 1 में कुल 10 लाख 50 हजार रुपए के कुल 70 मोबाइल वापस किए गए थे। जबकि ऑपरेशन मुस्कान फेज - 2 में 6 लाख के कुल 42 मोबाइल वापस कराए गए थे। साथ ही ऑपरेशन मुस्कान फेज - 3 में 5 लाख 30 हजार रुपए के कुल 40 मोबाइल, ऑपरेशन मुस्कान फेज - 4 में 5 लाख 98 हजार मूल्य के कुल 42 मोबाइल और ऑपरेशन मुस्कान फेज - 5 में कुल 7 लाख 64 हजार 345 के कुल 51 मोबाइल वापस किए गए थे।जबकि रविवार 14 दिसंबर को ऑपरेशन मुस्कान फेज - 6 के तहत कुल 6 लाख 46 हजार 388 रुपए के कुल 43 मोबाइल फोन को उनके वास्तविक मलिक को वापस किया गया था। उन्होंने आगे बताया कि जिले में पुलिस लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है। उनके चेहरे पर मुस्कान लाने की दिशा में जिला पुलिस टीम निरंतर प्रयासरत है।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार