Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हजारीबाग, 14 दिसंबर (हि.स.)। हजारीबाग पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कोर्रा थाना क्षेत्र से अफीम एवं डोडा की खरीद-बिक्री में संलिप्त दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में मादक पदार्थ, नगद राशि, एक स्वीफ्ट कार और मोबाइल फोन बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 13 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि कोर्रा थाना क्षेत्र के कनहरी हिल के समीप कुछ तस्कर अफीम एवं डोडा की खरीद-बिक्री कर रहे हैं। सूचना के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल की ओर से कनहरी हिल के पास चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान एक स्वीफ्ट कार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन कार सवार तेज गति से भागने लगे।
पुलिस ने पीछा कर कार को रोका और उसमें सवार व्यक्तियों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान कार की डिक्की से अफीम एवं डोडा बरामद हुआ, जिसे जब्त किया गया है।
पकड़े गए आरोपितों की पहचान इशु कुमार सिंह उर्फ नन्हे, पटना रोड उर्जना, थाना-बरही तथा विजय कुमार गुप्ता उर्फ विक्की, रसोइया धमना, थाना-बरही, जिला-हजारीबाग के रूप में हुई है।
पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे अफीम एवं डोडा खूंटी जिला के तमाड़ रायडीह से लेकर आ रहे थे और बरही की ओर जा रहे थे। इनके पास से अफीम 1.980 किलोग्राम, डोडा 20 किलोग्राम, नगद 5,500, एक स्वीफ्ट कार, मोबाइल फोन 03 बरामद किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक अमित आंनद ने इसकी जानकारी रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार