भद्रक में अवैध सिम कार्ड रैकेट का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
भुवनेश्वर, 14 दिसंबर (हि.स.) अवैध सिम कार्ड संचालन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली के शाहीन बाग पुलिस ने भद्रक के भंडारीपोखरी पुलिस के सहयोग से ओडिशा के भद्रक जिले में एक अवैध सिम कार्ड रैकेट का पर्दाफाश किया और इस मामले में दो लोगों को ग
भद्रक में अवैध सिम कार्ड रैकेट का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार


भुवनेश्वर, 14 दिसंबर (हि.स.) अवैध सिम कार्ड संचालन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली के शाहीन बाग पुलिस ने भद्रक के भंडारीपोखरी पुलिस के सहयोग से ओडिशा के भद्रक जिले में एक अवैध सिम कार्ड रैकेट का पर्दाफाश किया और इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संतोष खंडेई , एक मोबाइल फोन दुकान संचालक, और महेश्वर पुुटिया , जो बंट थाना क्षेत्र के तहत तारागो गांव का निवासी है, के रूप में हुई है। दोनों को भद्रक न्यायालय में पेश किया गया, जिसके बाद आगे की जांच के लिए ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ले जाया गया।

पुलिस के अनुसार, संतोष खंडेई भंडारीपोखरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंजरि रोड मार्केट में एक मोबाइल दुकान चला रहा था, जहां वह कथित तौर पर ग्राहकों की जानकारी के बिना उनके आधार कार्ड का इस्तेमाल कर कई सिम कार्ड सक्रिय करता था। जब कोई ग्राहक सिम खरीदने आता था, तो आरोपी एक ही आधार विवरण का उपयोग कर एक साथ कई सिम कार्ड सक्रिय कर देता था। इनमें से एक सिम ग्राहक को दे दी जाती थी, जबकि बाकी सिम कार्ड कथित रूप से अधिक कीमत पर अज्ञात लोगों को बेच दिए जाते थे।

पूछताछ के दौरान संतोष खुंटिया ने अपने सहयोगी महेश्वर पुंटिया की संलिप्तता का खुलासा किया, जिसके बाद महेश्वर को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी प्री-एक्टिवेटेड सिम कार्ड की अवैध बिक्री में सक्रिय रूप से शामिल थे।

जांच में यह भी सामने आया है कि इस रैकेट के जरिए बेचे गए कई सिम कार्ड का इस्तेमाल दिल्ली और अन्य स्थानों पर आपराधिक गतिविधियों में किया गया। मामला तब सामने आया जब दिल्ली के शाहीन बाग थाना में दर्ज एक मामले (केस नंबर 403/25) के तहत एक अवैध सिम कार्ड जब्त किया गया। तकनीकी विश्लेषण और जांच के बाद पुलिस भद्रक तक पहुंची, जिसके परिणामस्वरूप ये गिरफ्तारियां हुईं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो