Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सहरसा, 14 दिसंबर (हि.स.)।सदर अस्पताल में रविवार को विधायक आई पी गुप्ता नें एंबुलेंस चालकों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं के बारे में बात की।इस दौरान एंबुलेंस चालकों ने एजेंसी द्वारा किये जा रहे आपमान व दुर्व्यवहार को लेकर अपनी आप बीती बताई।तो उन्होंने इसमें एजेंसी द्वारा हो रही लूट व लापरवाही के मुद्दे को विधानसभा में उठाने की बात कही।
विधायक श्री गुप्ता ने कहा कि जनता ने मुझे चुना है और जनता के हितों की रक्षा करना समाजिक सरोकार से जुड़े मामले को उठाना ही मेरा काम है।यहां के गरीब जनता के हक हकूक के लिए सतत आवाज उठाएंगे। उन्होंने कहा कि जो गरीब मरीज है उसका सही इलाज होना चाहिए।सदर अस्पताल केवल रेफर के लिए नहीं बना है।अस्पताल के डाक्टर व कर्मी अपने कर्तव्य का निर्वहन करें ।अन्यथा गरीब को सताने वाले को वे बख्शने वाले नही है।वही एंबुलेंस चालक के साथ जो एजेंसी मनमानी कर रही है।उनके हितों की रक्षा करना है। साथ ही एंबुलेंस चालकों की मिली भगत से बड़ी-बड़ी हॉस्पिटलों से मिली भगत कर मरीज को बेच दिया जाता है। जिसके कारण मरीज गरीबों के दलदल में फंस जाते हैं।उसका जमीन घर द्वार सब बिक जाता है।मैं उसके विरुद्ध होकर आवाज उठाऊंगा।
उन्होंने स्थापित ऑक्सीजन प्लांट को पुन; चालू करने के लिए जिला अधिकारी से बात करने की बात कही ।उन्होंने रविवार को एंबुलेंस चालकों के द्वारा बड़े-बड़े निजी अस्पताल रैकेट में शामिल होकर जो कारगुजारी करते हैं। उसके विरुद्ध उन्होंने कठोर चेतावनी दी।उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस चालक सहायक एवं मेडिसिन स्पेशलिस्ट एवं एजेंसी मालिक को पांचो को गिरफ्तार करवा जेल भेजने की चेतावनी दी।
उन्होंने कहा कि मेरा जान सर कलम हो जाए लेकिन मैं गरीबों की आवाज को उठाता रहूंगा।ज्ञात हो कि सदर अस्पताल के अंतर्गत कुल 34 एम्बुलेंस मौजूद है। जिसमें 134 चालक राज्य स्तरीय एजेंसी के तहत कार्य कर रहे है।जहां उन्हें 545 प्रतिदिन की दर से भुगतान किया जाता है।एंबुलेंस चालकों ने बताया कि उन्हें महीने के 26 दिन का ही भुगतान दिया जाता है। इसके साथ ही 12 घंटे प्रतिदिन काम लिया जाता है जो श्रम कानून का उल्लंघन है।विधायक ने कहा कि श्रम अधीक्षक से बात कर भी आप लोगों की बातों को गंभीरता पूर्वक समाधान करने की कोशिश करूंगा लेकिन यदि पेशेंट बेचने की बात मेरे सामने आई तो मैं किसी को बख्शने वाला नहीं हूं।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार