आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा से संबंधित समस्या के निदान हेतु हेल्प डेस्क स्थापित
कोंड़ागांव, 14 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा वर्ष 2023-2024 में भर्ती से संबंधित किसी भी समस्या के निदान हेतु हेल्प डेस्क कार्यालय पुलिस अधीक्षक, जिला कोंड़ागांव में स्थापित किया गया है, जो 14 दिसंबर से अगामी 3
कार्यालय पुलिस अधीक्षक, जिला कोंड़ागांव


कोंड़ागांव, 14 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा वर्ष 2023-2024 में भर्ती से संबंधित किसी भी समस्या के निदान हेतु हेल्प डेस्क कार्यालय पुलिस अधीक्षक, जिला कोंड़ागांव में स्थापित किया गया है, जो 14 दिसंबर से अगामी 3 दिवस तक निरंतर संचालित रहेगा। जिसके प्रभारी सतीश भार्गव, उप पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) कोण्डागांव (मोनं. 9479268954), जिला कोण्डागांव रहेगें, जिनके सहायतार्थ स्निग्धा सलामे उप पुलिस अधीक्षक (जिविशा), संदीप कोर्राम, सउनि (अ) स्थापना शाखा प्रभारी, सउनि. दिनेश डहरिया, आरक्षक 400 चैतराम मरकाम एवं आरक्षक 474 गिरजा शंकर देव रहेंगे। आवेदक अपनी समस्याओं के समाधान हेतु प्रातः 11 बजे से 13 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं। समस्या का उचित समाधान कर सूचित किया जाएगा। अभ्यर्थी पुलिस अधीक्षक कार्यालय के फोन नंबर-07786-296014 से भी सम्पर्क कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे