Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धनबाद, 14 दिसंबर (हि.स.)। बरवाअड्डा स्थित कृषि बाजार के तमाम व्यापारी भयमुक्त हो गए है। दरअसल पुराने थाना परिसर में रविवार को पुलिस निरीक्षक गोविंदपुर अंचल के नवनिर्मित कार्यालय का शुभारम्भ वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार की ओर से किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी, बाजार समिति के सदस्य एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
इस दौरान एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि इस परिसर में पुलिस निरीक्षक कार्यालय की स्थापना से क्षेत्र में विधि-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण में उल्लेखनीय सहूलियत मिलेगी। उन्होंने बताया कि बाजार समिति से बरवाअड्डा थाना के स्थानांतरण के बाद व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों की ओर से पुराने थाना भवन में टीओपी स्थापित करने की मांग की जा रही थी। आवश्यकता और क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए टीओपी के स्थान पर गोविंदपुर अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय की स्थापना का निर्णय लिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा