वनवासी कल्याण केंद्र ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर
खूंटी, 14 दिसंबर (हि.स.)। वनवासी कल्याण केंद्र द्वारा 317 वां निःशुल्क चिकित्सा शिविर रविवार को तोरपा प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मामला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व विधायक कोचे मुंडा के सहयोग से किया गया। यह केंद्र पि
वनवासी कल्याण केंद्र ने लगाया 317वां निःशुल्क चिकित्सा शिविर, 300 ग्रामीणों  का हुआ इलाज


खूंटी, 14 दिसंबर (हि.स.)। वनवासी कल्याण केंद्र द्वारा 317 वां निःशुल्क चिकित्सा शिविर रविवार को तोरपा प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मामला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व विधायक कोचे मुंडा के सहयोग से किया गया। यह केंद्र पिछले 29 वर्षों से प्रत्येक माह सुदूर वनवासी क्षेत्रों में जनजातीय समाज के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करता आ रहा है। शिविर के दौरान रांची महानगर समिति के अध्यक्ष सज्जन सर्राफ ने कहा कि समिति का मुख्य उद्देश्य वनवासी भाइयों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है, ताकि स्वस्थ भारत का निर्माण हो सके। वरीय उपाध्यक्ष किशोरी लाल चौधरी ने बताया कि समिति समाज के दानवीरों के सहयोग से लगातार 29 वर्षों से प्रत्येक माह ऐसे शिविर आयोजित कर रही है।

पूर्व विधायक कोचे मुंडा ने बताया कि शिविर में लगभग 300 ग्रामीण महिला, पुरुष एवं बच्चों का निःशुल्क इलाज किया गया तथा उन्हें आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई गईं। शिविर में रांची एवं खूंटी के चिकित्सकों का सराहनीय सहयोग रहा। इस अवसर पर सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच कंबल एवं साड़ी का भी वितरण किया गया।

शिविर में रांची से आए 50 से अधिक लोगों ने सहभागिता की, जिनमें राजेश खंडवाल, राकेश चौधरी, पूर्व जज पी.एन. पांडे, ओम प्रकाश अग्रवाल, प्रकाश बजाज, विकास अग्रवाल सहित अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा