सांसद ने इको पार्क और आरोग्यवन पार्क का किया उद्घाटन
चतरा, 14 दिसंबर (हि.स.)। जिले के पर्यटन विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल के रूप में चतरा में इको पार्क और आरोग्ययवन पार्क का विधिवत उद्घाटन किया गया। वन विभाग चतरा के जरिये लगभग छह करोड़ रुपये की लागत से शहर मुख्यालय में स्टेडियम के पीछे 72 एकड़
निरीक्षण करते


कार्यक्रम में भीड़


इको पार्क का उद्घाटन करते


आरोग्यवन का उद्घाटन


चतरा, 14 दिसंबर (हि.स.)। जिले के पर्यटन विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल के रूप में चतरा में इको पार्क और आरोग्ययवन पार्क का विधिवत उद्घाटन किया गया। वन विभाग चतरा के जरिये लगभग छह करोड़ रुपये की लागत से शहर मुख्यालय में स्टेडियम के पीछे 72 एकड़ एरिया में बनाया गया। ईको पार्क का उद्घाटन रविवार को हुआ। पार्क का उद्घाटन सांसद कालीचरण सिंह, सिमरिया विधायक उज्जवल दास, डीसी कृर्ति श्री, आरसीसीएफ, डीएफओ मुकेश कुमार, राहुल मीणा, जिला परिषद अध्यक्ष ममता कुमारी, उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और नारियल फोड़कर इको पार्क का लोकार्पण किया। वही प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल हंटरगंज के कालेश्वरी मंदिर प्रांगण के हटवारिया में 56 हेक्टेयर में आरोग्यवन पार्क सह काष्ठ गृह का लोकार्पण किया गया।

बहुप्रतीक्षित इको पार्क आम जनता के लिए खोल दिया गया। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान इको पार्क परिसर में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए।

समारोह के दौरान उपस्थित लोगों में इस नए पर्यटन स्थल को लेकर खासा उत्साह देखा गया। चतरा इको पार्क को लगभग 72 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित किया गया है। यह पार्क प्राकृतिक सौंदर्य, हरियाली और आधुनिक सुविधाओं का अद्भुत संगम है। पार्क में आकर्षक फूलों के बगीचे, हर्बल गार्डन, कैक्टस हाउस, फाउंटेन, तालाब, वॉकिंग ट्रैक, चिल्ड्रन पार्क और ओपन थिएटर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। साथ ही पर्यटकों की सुविधा के लिए बैठने की व्यवस्था, कैफेटेरिया, पेयजल और स्वच्छता की समुचित व्यवस्था की गई है।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि इको पार्क चतरा के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात है। यह पार्क न केवल मनोरंजन का साधन बनेगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक भी करेगा। वहीं सिमरिया विधायक उज्जवल दास ने कहा कि इको पार्क के शुरू होने से चतरा जिले में पर्यटन को नई दिशा मिलेगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

उपायुक्त कृति श्री ने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि इको पार्क को पूरी तरह सुव्यवस्थित और सुरक्षित रखा जाए, ताकि लोग परिवार के साथ यहां आकर शांति और सुकून का अनुभव कर सकें। उन्होंने आम लोगों से पार्क की स्वच्छता और हरियाली बनाए रखने में सहयोग करने की अपील भी की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी