देसी पिस्तौल के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार
पूर्वी सिंहभूम, 14 दिसंबर (हि.स.)। एमजीएम थाना पुलिस ने बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की आशंका को समय रहते नाकाम करते हुए ग्राम मुखियाडांगा में छापेमारी कर एक शातिर अपराधी अनिक कुमार सिंह को नाबालिग साथी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के
गिरफ्तार आरोपी की जानकारी देते पुलिस पदाधिकारी


पूर्वी सिंहभूम, 14 दिसंबर (हि.स.)। एमजीएम थाना पुलिस ने बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की आशंका को समय रहते नाकाम करते हुए ग्राम मुखियाडांगा में छापेमारी कर एक शातिर अपराधी अनिक कुमार सिंह को नाबालिग साथी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक स्वचालित देसी पिस्तौल बरामद की है, जिसे जमीन में छुपाकर रखा गया था। इस कार्रवाई से क्षेत्र में संभावित आपराधिक वारदात टल गई है।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुखियाडांगा निवासी अनिक कुमार सिंह अवैध हथियार अपने पास छुपाकर रखे हुए है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए एमजीएम थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित के घर के आसपास छापेमारी की, जहां घर के पीछे जमीन में गाड़कर रखी गई स्वचालित देसी पिस्तौल बरामद की गई।

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया कि वह यह हथियार बिहार से लाया था। उसने यह भी बताया कि वह अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हथियार के साथ तस्वीरें और वीडियो साझा कर इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहा था। पुलिस के अनुसार, आरोपित का उद्देश्य लोगों में भय का माहौल बनाकर अपनी आपराधिक पहचान मजबूत करना था।

पुलिस ने आरोपित के मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया है और सोशल मीडिया गतिविधियों की गहन जांच की जा रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि हथियार सप्लाई करने वाला नेटवर्क कौन है और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं। नाबालिग को विधि के अनुरूप बाल सुधार गृह भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इस मामले में एमजीएम थाना कांड संख्या 186/2025 के तहत आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपित के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है और आवश्यक होने पर अन्य मामलों में भी कार्रवाई की जाएगी। रविवार को पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध हथियार रखने और आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक