‘नवीन बाबू वेतन पर निर्भर नहीं हैं, इसलिए उन्होंने मना किया’: बीजद विधायक गणेश्वर बेहेरा
भुवनेश्वर, 14 दिसंबर (हि.स.)। विधायकों के बढ़े हुए वेतन को लेकर विपक्ष के नेता नवीन पटनायक द्वारा वेतन न लेने की घोषणा पर बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक गणेश्वर बेहेरा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि नवीन बाबू वेतन पर निर्भर नहीं हैं, इसी कार
‘नवीन बाबू वेतन पर निर्भर नहीं हैं, इसलिए उन्होंने मना किया’: बीजद विधायक गणेश्वर बेहेरा


भुवनेश्वर, 14 दिसंबर (हि.स.)। विधायकों के बढ़े हुए वेतन को लेकर विपक्ष के नेता नवीन पटनायक द्वारा वेतन न लेने की घोषणा पर बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक गणेश्वर बेहेरा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि नवीन बाबू वेतन पर निर्भर नहीं हैं, इसी कारण उन्होंने बढ़ा हुआ वेतन लेने से इनकार किया है।

गणेश्वर बेहेरा ने स्पष्ट किया कि हालांकि यह नवीन पटनायक का व्यक्तिगत निर्णय है, लेकिन उनके जैसे कई विधायकों के लिए बढ़ा हुआ वेतन आवश्यक है। उन्होंने कहा कि नवीन बाबू ने पार्टी के विधायकों को बढ़ा हुआ वेतन लेने से कभी नहीं रोका है।

बीजद विधायक ने कहा कि पार्टी ने विधायकों के वेतन में वृद्धि की मांग की थी और विधानसभा में वेतन वृद्धि विधेयक का समर्थन भी किया था। ऐसे में वेतन वृद्धि का विरोध करने का सवाल ही नहीं उठता।

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि कई विधायक आर्थिक रूप से कठिन परिस्थितियों में काम कर रहे हैं और जनता को इस वास्तविकता को समझने की आवश्यकता है ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो