Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


संभल, 14 दिसंबर (हि.स.)। जनपद संभल की चंदौसी में पंकज चौधरी के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने पर माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी के आवास पर मिठाई बांटकर जश्न मनाया गया। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर बधाई भी दी।
माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने कहा कि भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने बेहद अनुभवी,योग्य पंकज चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है । इसके लिए वह केंद्रीय नेतृत्व की आभारी है । नए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी कार्यकर्ताओं के प्रति बेहद समर्पित है और उनके नेतृत्व में कार्यकर्ताओं को महत्व मिलेगा। साथ ही आगे बढ़ने के अवसर भी मिलेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / Nitin Sagar