Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बलौदाबाजार, 14 दिसम्बर (हि. स.)। कॉम्पोज़िट कार्यालय भवन बारनवापारा में ऑल इंडिया टाइगर एस्टिमेशन 2026 के प्रथम चरण की तैयारी हेतु रविवार को परिक्षेत्र स्तर पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य फील्ड स्टाफ को सर्वे ऐप के उपयोग एवं बाघ तथा अन्य वन्यजीवों की गणना के लिए वैज्ञानिक सर्वे पद्धतियों से अवगत कराना जिससे वन्यजीव संरक्षण कार्य को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।
कार्यक्रम के दौरान अधीक्षक बारनवापारा कृषानु चंद्राकर द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने ऐप इंस्टॉल करने एवं फील्ड में उपयोग की विधि, वन्यजीव पहचान की वैज्ञानिक तकनीक एवं लाइन ट्रांजैक्ट तथा साइन सर्वे (पगमार्क, मल, खरोंच, रैक मार्क आदि संकेतों) के आधार पर गणना पद्धति के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण के प्रायोगिक भाग में प्रतिभागियों को फील्ड में ले जाकर प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष दर्शन आधारित रिकॉर्डिंग, कंपास दिशा सूचक, रेंजफाइंडर का उपयोग, डेटा संग्रहण, मैपिंग एवं रिपोर्टिंग की प्रक्रिया का अभ्यास कराया गया, जिससे सर्वे के दौरान सटीक आंकड़े एकत्रित किए जा सकें।
कार्यक्रम में जीवन लाल साहू, वन परिक्षेत्र अधिकारी कोठारी सहित प्रशिक्षु वनक्षेत्रपाल, बारनवापारा के फील्ड स्टाफ एवं बलौदाबाजार वनमण्डल के सभी संबंधित कर्मी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर