तेज रफ्तार बालू ट्रक की टक्कर से युवक की मौत, साथी घायल
हमीरपुर 14 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के चिकासी थाना अंतर्गत मंगरौठ मोड़ के आगे हुए सड़क हादसे में रविवार को युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ, जब तेज रफ्तार बालू से भरे ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक
मृतक की फाइल फोटो


हमीरपुर 14 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के चिकासी थाना अंतर्गत मंगरौठ मोड़ के आगे हुए सड़क हादसे में रविवार को युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ, जब तेज रफ्तार बालू से भरे ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।मृतक की पहचान बांग्ला गांव निवासी कपिल (20) पुत्र रामशरण के रूप में हुई है। वह अपने चचेरे भाई संदीप के साथ जालौन जनपद के जैसारी गांव में क्रिकेट मैच खेलकर अपने गांव बंगरा लौट रहा था। रास्ते में मंगरौठ मोड़ के आगे अचानक बालू से भरे ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक चला रहा कपिल गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे तत्काल गोहांड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को मौके पर ही पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। परिजनों के अनुसार कपिल अविवाहित था और पढ़ाई कर रहा था। उसके परिवार में मां शिवकली, बहन संध्या और भाई सुनील सहित अन्य सदस्य हैं। चिकासी थाना प्रभारी मयंक चंदेल ने रविवार को बताया कि मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा