सुरक्षित लईकामन 3.0 परियोजना के तहत बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण व सुरक्षा पर हुआ सर्वे
जगदलपुर, 14 दिसंबर (हि.स.)। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करीतगांव बकावंड, बस्तर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सुरक्षित पारा सुरक्षित लईकामन 3.0 परियोजना के तृतीय सप्ताह के अंतर्गत ग्राम उलनार के मांझिपारा, थाना गुड़ीपारा, इंद्रावास, बेड़का
सुरक्षित लईकामन 3.0 परियोजना के तहत बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण व सुरक्षा पर हुआ सर्वे


जगदलपुर, 14 दिसंबर (हि.स.)। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करीतगांव बकावंड, बस्तर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सुरक्षित पारा सुरक्षित लईकामन 3.0 परियोजना के तृतीय सप्ताह के अंतर्गत ग्राम उलनार के मांझिपारा, थाना गुड़ीपारा, इंद्रावास, बेड़कापारा एवं बालूगुड़पारा में जागरूकता एवं सर्वेक्षण अभियान आज रविवार को संचालित किया गया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने ग्रामीण परिवारों एवं बच्चों से संवाद करते हुए स्वच्छता, बालकों के लिए पौष्टिक आहार, घर के भीतर संभावित लैंगिक हिंसा, बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य तथा सामाजिक व्यवहार परिवर्तन जैसे संवेदनशील विषयों पर जानकारी एकत्र की गई।

अभियान के दौरान स्वयंसेवकों ने बच्चों के शाला त्यागी होने के कारणों पर भी ग्रामीणों से विस्तार से चर्चा की। सर्वे में यह तथ्य सामने आया कि कुछ पाराओं में बच्चों एवं बालिकाओं की स्वास्थ्य समस्याओं और निरंतर उपचार के कारण उनकी विद्यालय में उपस्थिति कम हो रही है, जिससे शाला त्याग की स्थिति बनती जा रही है। स्वयंसेवकों ने इसे गंभीर सामाजिक समस्या मानते हुए ग्रामीण स्तर पर सकारात्मक पहल करने का संकल्प लिया। परियोजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों में कुपोषण, लैंगिक हिंसा और बाल विवाह जैसी कुरीतियों को समाप्त करना, उनके मानसिक स्वास्थ्य एवं सामाजिक व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लाना तथा उन्हें स्वस्थ मानसिकता के साथ समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है।

इसी दिशा में स्वयंसेवकों ने प्रत्येक पारा के बालक-बालिकाओं को शारीरिक एवं मानसिक रूप से सशक्त बनाने और ग्रामीणों को बच्चों की शिक्षा, पोषण एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का निर्णय लिया।अभियान के अंतर्गत उलनार ग्राम पंचायत के सरपंच श्री मधुसूदन नेताम से भी बच्चों के पोषण एवं स्वास्थ्य सुरक्षा विषय पर चर्चा की गई, जिसमें उन्होंने इस पहल को सराहनीय बताते हुए सहयोग का आश्वासन दिया। उल्‍लेखनीय है कि इस परियोजना के सफल संचालन एवं नेतृत्व हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन यूनिसेफ एवं शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय, धरमपुरा जगदलपुर द्वारा किया गया है।

इस अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करीतगांव की प्राचार्य मोनिता पानिग्राही, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी राहुल सिंह ठाकुर, सहायक अधिकारी वाणी हुमने, लोकेश निषाद सहित स्वयंसेवक दिनेश नाग, शंभू पटेल, तनिष पटेल, निर्मला यादव, डालेश्वरी बघेल, शीतला कश्यप, गणिता नाग एवं अन्य स्वयंसेवकों की सक्रिय सहभागिता रही। अभियान के माध्यम से ग्रामीण अंचलों में बच्चों के सुरक्षित, स्वस्थ और उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक मजबूत कदम बढ़ाया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे