काशी सांसद रोजगार महाकुम्भ-2025 में 8,054 युवाओं को रोजगार
लखनऊ, 13 दिसंबर (हि.स.)। श्रम एवं सेवायोजन विभाग की ओर से शनिवार को जारी आधिकारिक जानकारी में बताया गया कि काशी में आयोजित काशी सांसद रोजगार महाकुम्भ–2025 युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ है। यह आयोजन 9 और 10 दिसंब
काशी रोजगार महाकुंभ  में आये हुए अभ्यार्थी


लखनऊ, 13 दिसंबर (हि.स.)। श्रम एवं सेवायोजन विभाग की ओर से शनिवार को जारी आधिकारिक जानकारी में बताया गया कि काशी में आयोजित काशी सांसद रोजगार महाकुम्भ–2025 युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ है। यह आयोजन 9 और 10 दिसंबर को राजकीय आईटीआई, करौंदी परिसर में संपन्न हुआ।

विभाग की ओर से बताया गया कि इस रोजगार महाकुम्भ के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में करीब 21 हजार रिक्तियों के लिए अवसर उपलब्ध कराए गए। इसमें मार्केटिंग, प्रोडक्शन, मशीन ऑपरेटर, सेल्स, नर्सिंग, ड्राइवर, सप्लाई चेन, ऑटोमोबाइल और होटल इंडस्ट्री से जुड़ी 293 कंपनियों ने सहभागिता की। आयोजन में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक और परास्नातक योग्यताधारी लगभग 22,725 अभ्यर्थियों ने भाग लिया।

प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन डॉ. एम. के. शन्मुगा सुंदरम ने बताया कि चयन प्रक्रिया के बाद कुल 8,054 अभ्यर्थियों को रोजगार के लिए चयनित किया गया। उनमें 85 युवाओं का चयन विदेशों में रोजगार के लिए हुआ। चयनित अभ्यर्थियों में 331 महिलाएं और 8 दिव्यांग भी शामिल हैं। इस रोजगार महाकुम्भ में चयनित एक अभ्यर्थी को वार्षिक 6 लाख रुपये तक का पैकेज मिला, जो युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों ने बताया कि ऐसे आयोजनों का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को उनके कौशल और योग्यता के अनुसार अवसर उपलब्ध कराना है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। कार्यक्रम के दौरान श्रम एवं सेवायोजन मंत्री की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति रही, जिन्होंने युवाओं का उत्साहवर्धन किया।

प्रमुख सचिव सुंदरम ने कहा कि रोजगार महाकुम्भ जैसे आयोजनों की श्रृंखला आगे भी जारी रहेगी। ताकि प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सके और स्थानीय स्तर पर प्रतिभा को उचित मंच प्राप्त हो।

_____________

हिन्दुस्थान समाचार / Harsh Gautam