Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पलामू, 13 दिसंबर (हि.स.)। विधायक कुशवाहा शशि भूषण मेहता ने कहा है कि पुल और सड़क किसी भी क्षेत्र के विकास का पैमाना होता है। विधायक पलामू के सतबरवा प्रखंड में ग्रामीण कार्य विकास विभाग की दो सड़क और विशेष प्रमंडल से एक पुल निर्माण की आधारशिला रखने के दौरान उक्त बातें कही।
मौके पर विशेष प्रमंडल के कनीय अभियंता अभिनव तिवारी और ग्रामीण कार्य विकास विभाग के जेई संजय पंडित भी मौजूद थे।
विधायक ने आरईईओ से बनने वाली सड़क लोहड़ी गांव के विपिन पाठक के घर से बस्ती होते हुए योगिया पोखरी मोड़ और मुडाथान के रविंदर यादव के घर से रनपुरी डैम तक का शिलान्यास किया।
पूजा-पाठ के बाद नारियल फोड़कर तीनों जगह पर सडक निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। पुल का निर्माण कोइली नदी पर होगा, जिससे सोहनी खास गांव पिंडरा गांव तक जुड़ेगा।
वहीं कोईली नदी तट पर सभा को संबोधित करते हुए पांकी विधायक ने कहा कि हमारा लक्ष्य गांव-गांव तक सड़क और पुल-पुलिया बनाना है, ताकि लोगों को आने जाने में किसी प्रकार का परेशानी उत्पन्न न हो।
ग्रामीण के आग्रह पर विधायक ने सोहडी हरिजन टोला के सड़क का निरीक्षण किया और उसी यहां पर देवी मंडप जल्द बनवाने का भी आश्वासन दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार