सडक़ पर स्टंटबाजी करने वाले चालकों की खैर नहीं : एडीसीपी शालिनी
नियम तोडऩे पर होगी कार्रवाई, सडक़ पर बाधा बनने वाली गाडिय़ा हटेंगी जोधपुर, 13 दिसम्बर (हि.स.)। सडक़ पर अपनी व दूसरों की जान जोखिम में डालकर स्टंटबाजी करने वाले वाहन चालकों पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह कहना है एडीसीपी यातायात शालिनी राज का। उन्हो
jodhpur


नियम तोडऩे पर होगी कार्रवाई, सडक़ पर बाधा बनने वाली गाडिय़ा हटेंगी

जोधपुर, 13 दिसम्बर (हि.स.)। सडक़ पर अपनी व दूसरों की जान जोखिम में डालकर स्टंटबाजी करने वाले वाहन चालकों पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह कहना है एडीसीपी यातायात शालिनी राज का। उन्होंने हाल ही में कार्यभार संभाला है।

उन्होंने सडक़ पर खतरनाक तरीके से गाडिय़ां चलाने, पुलिस से मिलते जुलते लोगों लगाने, स्टंट करने रील बाजी करने वालों को भी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि सडक़ पर यदि कोई खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हुए नजर आएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई जाएगी।

इसके अलावा जिस किसी ने भी अपनी गाड़ी की लाइट चेंज करवा रखी है, पुलिस से मिलते जुलते लोगो लगा रखें हैं उन पर अब कार्रवाई की जाएगी। वहीं जो लोग पावर बाइक के साथ सडक़ पर खतरनाक तरीके से स्टंट करते हैं उन पर भी पुलिस की नजर है। उन्होंने बताया कि वह कुछ दिन से इस क्षेत्र का भ्रमण कर रही हैं। जिसमें कई कंजेशन प्वाइंट भी निकलकर सामने आए हैं।

उन्होंने अपील करते हुए कहा पब्लिक को भी ट्रैफिक रूल फॉलो करने के लिए अवेयर होना चाहिए। पुलिस और पब्लिक के सहयोग से शहर को जाम फ्री किया जा सकेगा। वहीं शहर की प्रमुख सडक़ों, बाजार में अस्त व्यस्त खड़े होने वाले वाहनों पर भी पहले समझाइश की जाएगी। इसके बाद भी नहीं मानने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दे कि शालिनी के पिता भी जोधपुर में एडिशनल एसपी रह चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश