Enter your Email Address to subscribe to our newsletters



अंबाजी, 13 दिसंबर (हि.स.)। प्रसिद्ध तीर्थधाम अंबाजी के समीप स्थित पाडलिया गांव तथा आसपास के गांवों के आदिवासी समाज के लोगों द्वारा पुलिस विभाग और वन विभाग की टीम पर हिंसक हमला किए जाने की गंभीर घटना सामने आई। इस झड़प में 35 से अधिक पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी घायल हो गए हैं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को पहले आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े लेकिन हालात बेकाबू होने पर 50 से अधिक राउंड फायरिंग किए जाने की जानकारी सूत्रों से मिली है।
जानकारी के अनुसार पाडलिया गांव और आसपास के क्षेत्रों में पिछले काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। वन विभाग का कहना है कि संबंधित भूमि सरकारी वन भूमि है, जबकि आदिवासी समाज के लोग उस जमीन को अपनी पुश्तैनी जमीन बता रहे हैं। इसी भूमि पर वन विभाग द्वारा पौधारोपण का कार्य किया जा रहा था, जिसमें वन विभाग के कर्मचारी, अधिकारी और दिहाड़ी मजदूर शामिल थे।
इस दौरान स्थानीय लोगों और वन विभाग व पुलिस के बीच तीखी बहस हो गई। अधिकारियों ने बार-बार समझाने का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय लोग अपनी मांग पर अड़े रहे। देखते ही देखते स्थिति हिंसक हो गई और स्थानीय लोगों ने सबसे पहले पथराव शुरू कर दिया।
आरोप है कि गांव में प्रवेश के एकमात्र रास्ते पर जीसीबी मशीन खड़ी कर रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया तथा वन विभाग की दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। इसके बाद स्थानीय लोगों की संख्या लगातार बढ़ती गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हमलावर पास के पहाड़ पर चढ़ गए और वहां से पत्थरों और तीर जैसे घातक हथियारों से हमला करने लगे।
इस हमले में सबसे पहले अंबाजी के पीआई आर.बी. गोहिल घायल हुए, जिन्हें तीर लगने से वे मौके पर ही बेहोश हो गए। इसके बाद पूरे पुलिस और वन विभाग की टीम में अफरा-तफरी मच गई। करीब 2 से 2.5 घंटे तक चले संघर्ष में वन विभाग के लगभग 15 और पुलिस विभाग के करीब 20 कर्मचारी एवं अधिकारी घायल हो गए।
सभी घायलों को अंबाजी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घटनास्थल अंतरियाल क्षेत्र में होने और मोबाइल नेटवर्क नहीं मिलने के कारण पालनपुर मुख्यालय को समय पर सूचना नहीं मिल सकी, जिससे अतिरिक्त बल देर से पहुंच पाया।
बताया गया है कि करीब 1000 से अधिक स्थानीय लोगों के सामने केवल 35 पुलिस और वन विभाग के कर्मियों ने मोर्चा संभाला। इस दौरान बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। पुलिस विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तेज कार्रवाई शुरू कर दी है, ऐसा पुलिस सूत्रों ने बताया है।
हिन्दुस्थान समाचार/महेन्द्र अग्रवाल
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / यजुवेंद्र दुबे