लखनऊ: लोडर की टक्कर से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की मौत,पत्नी घायल
लखनऊ, 13 दिसंबर (हि.स.)। लखनऊ के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार शाम सड़क हादसे में घायल चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की शनिवार को इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। हादसे में कर्मचारी की पत्नी और लोडर चालक घायल है। थाना प्रभारी पीजीआई धीरेंद्र क
मृतक अनिल शर्मा की  फाइल फोटो


लखनऊ, 13 दिसंबर (हि.स.)। लखनऊ के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार शाम सड़क हादसे में घायल चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की शनिवार को इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। हादसे में कर्मचारी की पत्नी और लोडर चालक घायल है।

थाना प्रभारी पीजीआई धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यह हादसा वृंदावन योजना सेक्टर-7, चिरैयाबाग शहीद पथ पुल के पास हुआ। खरिका निवासी अनिल शर्मा शुक्रवार शाम पत्नी सरिता शर्मा के साथ बाइक से वृंदावन योजना की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार लोडर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक लोडर के नीचे फंस गई और दंपति करीब 10 फीट तक घसीटते चले गए। हादसे के बाद लोडर चालक वाहन छोड़कर मौके से भागने लगा, तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिसमें वह भी घायल हो गया।

सूचना पर पीजीआई कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एपेक्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। शनिवार को इलाज के दौरान अनिल शर्मा की मौत हो गई। वहीं, सरिता शर्मा के दोनों पैर फ्रैक्चर हैं, जबकि लोडर चालक मनीष के सिर में भी गंभीर चोटें आई हैं, हालांकि वह होश में है।

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया था। दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। अनिल शर्मा शक्ति भवन में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे। ---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Harsh Gautam