तातापानी महोत्सव 2026: तीन दिवसीय आयोजन 14 से 16 जनवरी तक
बलरामपुर, 13 दिसंबर (हि.स.)। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी तातापानी में भव्य तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव 2026 का आयोजन किया जाएगा। 14, 15 और 16 जनवरी 2026 को होने वाले इस महोत्सव में राज्य सहित पड़ोसी राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यट
तातापानी महोत्सव 2026: तीन दिवसीय आयोजन 14 से 16 जनवरी तक


बलरामपुर, 13 दिसंबर (हि.स.)। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी तातापानी में भव्य तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव 2026 का आयोजन किया जाएगा। 14, 15 और 16 जनवरी 2026 को होने वाले इस महोत्सव में राज्य सहित पड़ोसी राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक शामिल होंगे।

तातापानी महोत्सव के दौरान जिला प्रशासन द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश के प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। साथ ही श्रद्धालुओं और आगंतुकों के मनोरंजन के लिए झूले, मौत का कुआं, मीना बाजार सहित अन्य आकर्षण लगाए जाएंगे। मेले में आने वाले वाहनों की सुचारू आवाजाही के लिए पार्किंग की भी समुचित व्यवस्था की जाएगी।

तीन दिवसीय महोत्सव के व्यवस्थित आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए झूला, मौत का कुआं, मीना बाजार और पार्किंग स्थल का आबंटन नीलामी के माध्यम से किया जाना है। नीलामी में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति, फर्म या संस्थाएं 29 दिसंबर को सुबह 10 बजे तक ग्राम पंचायत तातापानी में निर्धारित प्रपत्र में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।

नीलामी की प्रक्रिया 29 दिसंबर को सुबह 11 बजे से तातापानी स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित की जाएगी। जिला प्रशासन ने इच्छुक प्रतिभागियों से समय सीमा के भीतर आवेदन करने की अपील की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय