अंतरजिला लूट गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को दबोचा
पूर्णिया, 13 दिसंबर (हि.स.)। भवानीपुर थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अंतरजिला आपराधिक गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। इस कार्रवाई में भवानीपुर पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी मधेपुरा जिले के
गिरफ्तार अपराधी


पूर्णिया, 13 दिसंबर (हि.स.)। भवानीपुर थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अंतरजिला आपराधिक गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। इस कार्रवाई में भवानीपुर पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।

पुलिस के अनुसार कुछ महीने पूर्व इन बदमाशों ने भवानीपुर थाना क्षेत्र के बड़हरी गांव के समीप लूट की घटना को अंजाम दिया था। मामले को लेकर भवानीपुर थाना में कांड संख्या 185/25 दर्ज किया गया था, जिसके बाद से पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी।

लूट की घटना के उद्भेदन के लिए धमदाहा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप गोल्डी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर छापेमारी करते हुए चंदा गांव से मो. जमशेद और मो. इजहार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि लूटे गए मोबाइल फोन में दूसरा सिम डालकर उसका इस्तेमाल किया जा रहा था। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।

इस संबंध में भवानीपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण की उम्मीद जताई जा रही है और लोगों में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह