हर व्यक्ति करे यातायात के नियमों की पालना, सड़क सुरक्षा हो प्राथमिकता :उपमुख्यमंत्री
राजसमंद, 13 दिसंबर (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने शनिवार को सूचना केंद्र परिसर में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई तथा हरी झंडी
cf891a7631e26ad76fb5665963252507_1145584042.jpg


2dbc696babed1bfe0feff822e32f6e0d_1713797728.jpg


e4351b4dc034282de9848039247756a6_1450957224.jpg


राजसमंद, 13 दिसंबर (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने शनिवार को सूचना केंद्र परिसर में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई तथा हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा रैली को रवाना किया। यह रैली सूचना केंद्र से प्रारंभ होकर बालकृष्ण स्टेडियम पहुंची, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों, युवाओं और अधिकारियों ने सहभागिता की।

कार्यक्रम के दौरान कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़, भीम विधायक हरिसिंह रावत, जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल, जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा, एडिशनल एसपी महेंद्र पारीक, डीटीओ राघव शर्मा, आयुक्त बृजेश राय सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह यातायात नियमों का पालन करे। हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, नशे की हालत में वाहन न चलाना और मोबाइल फोन का प्रयोग न करना जीवन सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने युवाओं से विशेष रूप से अपील की कि वे स्वयं नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि राज्य की संवेदनशील, पारदर्शी एवं जवाबदेह सरकार के सफल दो वर्ष पूर्ण होने पर वे सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई प्रेषित करते हैं तथा सबकी खुशहाली, सुख-समृद्धि, स्वस्थ जीवन एवं चहुंमुखी विकास की मंगलकामना करते हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल जी शर्मा के कुशल एवं दूरदर्शी नेतृत्व में अग्रणी राजस्थान के लक्ष्य के साथ प्रदेश निरंतर विकास की नई ऊँचाइयों को स्पर्श कर रहा है। कार्यक्रम के माध्यम से जिले में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Giriraj Soni