Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नवादा, 13 दिसंबर (हि.स.)। नवादा विधि महाविद्यालय नवादा में शनिवार को मगध विश्वविद्यालय के विधि संकाय के अध्यक्ष सह नवादा विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर धर्मानंद मिश्रा की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया,जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऑफ ग्लोबल साउथ विषय पर देश-विदेश के कानूनी विशेषज्ञों ने अपनी राय जाहिर की। सेमिनार का उद्घाटन डॉक्टर डी एन मिश्रा के साथही नेशनल लॉ विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति डॉ मनोज कुमार सिन्हा,पंजाब नेशनल विधि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर जयशंकर सिंह सहित चाणक्य लॉ कॉलेज के विभाग अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर उद्घाटन किया।
अंतर्राष्ट्रीय वक्ता के रूप में विधि विश्वविद्यालय मास्को के विभागा अध्यक्ष प्रोफेसर राय बोरा एलिना तथा इंग्लैंड के विधि विशेषज्ञों ने सेमिनार में पहुंचे प्रतिभागियों को कानूनी परिदृश्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के महत्व पर चर्चा की ।कानूनी परिदृश्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से टैक्सेशन की जानकारी सहित विभिन्न विषयों पर प्रकाश डाला गया ।
अंतरराष्ट्रीय स्तर के विद्वानों ने ऑनलाइन नवादा विधि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को कानूनी परिदृश्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के महत्व की जानकारी देते हुए उन्हें योग्य विद्धिवेता बनने की नसीहत दी ।
कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर डी एन मिश्रा ने कहा कि यह दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार नवादा की विधि छात्रों के व्यक्तित्व विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगी ।व्यवस्था में सहायक संतोष कुमार आदि ने हम भूमिका निभाई। इस अवसर पर विधि विभाग के प्रोफेसर पवन कुमार मिश्रा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किया ।प्रतिभागी के रूप में उपस्थित छात्र-छात्राओं तथा बुद्धिजीवीयों ने भी अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रचार डॉक्टर धर्मानंद मिश्रा ने कहा कि रविवार को भी अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में कई अंतर्राष्ट्रीय विधि विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे ।जो प्रतिभागियों को विश्व स्तर की जानकारी प्रस्तुत करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन