महानदी मुद्दे पर भाजपा का पलटवार, बीजद की विश्वसनीयता पर उठाए सवाल
भुवनेश्वर, 13 दिसंबर (हि.स.)। महानदी जल विवाद को लेकर लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा विधायक जयनारायण मिश्रा ने बीजू जनता दल (बीजद) के दावों को खारिज करते हुए इस मुद्दे पर पार्टी की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए। जयनारायण मिश्रा ने कहा कि
महानदी मुद्दे पर भाजपा का पलटवार, बीजद की विश्वसनीयता पर उठाए सवाल


भुवनेश्वर, 13 दिसंबर (हि.स.)। महानदी जल विवाद को लेकर लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा विधायक जयनारायण मिश्रा ने बीजू जनता दल (बीजद) के दावों को खारिज करते हुए इस मुद्दे पर पार्टी की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए।

जयनारायण मिश्रा ने कहा कि बीजद ओडिशा में 24 वर्षों तक सत्ता में रही, लेकिन इसके बावजूद महानदी से जुड़े विवाद का कोई समाधान नहीं कर सकी। उन्होंने आरोप लगाया कि अपने कार्यकाल के दौरान बीजद सरकार ने तीन से चार समितियों का गठन किया, लेकिन उनकी रिपोर्ट और निष्कर्षों को कभी सार्वजनिक नहीं किया गया।

भाजपा विधायक ने यह भी दावा किया कि उन वर्षों में बीजद सरकार को छत्तीसगढ़ में महानदी पर बनाए जा रहे बैराजों की भी स्पष्ट जानकारी नहीं थी। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, “बीजद 24 वर्षों तक सत्ता में रही और उसने तीन-चार समितियां बनाई, लेकिन क्या कभी उनकी रिपोर्ट जनता के सामने रखी गई?”

बीजद के दावों पर कटाक्ष करते हुए मिश्रा ने कहा कि पार्टी यह दावा करती है कि उसे महानदी के उद्गम से लेकर हीराकुद तक की पूरी जानकारी है, लेकिन इसके बावजूद वह छत्तीसगढ़ में बनाए गए बैराजों से अनभिज्ञ रही। उन्होंने कहा कि ऐसे में उनके बयानों का कोई महत्व नहीं है ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो