बलरामपुर : जिला चिकित्सालय में पहली बार लेप्रोस्कोपिक विधि से महिला नसबंदी
बलरामपुर, 13 दिसंबर (हि.स.)। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में जिला प्रशासन को एक बड़ी सफलता मिली है। जिला चिकित्सालय में पहली बार लेप्रोस्कोपिक विधि से महिला नसबंदी ऑपरेशन का सफल आयोजन किया गया, जिससे आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के
डाॅ की फाेटाे।


बलरामपुर, 13 दिसंबर (हि.स.)। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में जिला प्रशासन को एक बड़ी सफलता मिली है। जिला चिकित्सालय में पहली बार लेप्रोस्कोपिक विधि से महिला नसबंदी ऑपरेशन का सफल आयोजन किया गया, जिससे आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक नया अध्याय जुड़ गया है।

कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देशन और जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की गई। जिला चिकित्सालय में परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत लेप्रोस्कोपिक महिला नसबंदी (एलटीटी) प्रक्रिया को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बसंत सिंह, सिविल सर्जन एवं मुख्य अस्पताल अधीक्षक शशांक गुप्ता, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ रश्मि तिवारी तथा अनिमेष सिंह की संयुक्त विशेषज्ञ टीम के समन्वय से कुल 6 महिला हितग्राहियों का एलटीटी ऑपरेशन किया गया। सभी महिलाएं पूर्णतः सुरक्षित हैं और स्वस्थ बताई जा रही हैं।

लंबे अंतराल के बाद बलरामपुर–रामानुजगंज जिले में स्थायी परिवार नियोजन सेवा का पुनः शुभारंभ हुआ है, जिसे जिले के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है। इससे अब महिलाओं को आधुनिक और सुरक्षित नसबंदी सुविधा जिले में ही उपलब्ध हो सकेगी।

प्रशासन ने निर्णय लिया है कि अब प्रत्येक बुधवार को जिला चिकित्सालय में नियमित रूप से कम से कम 10 महिला हितग्राहियों का लेप्रोस्कोपिक नसबंदी ऑपरेशन किया जाएगा। यह उपलब्धि जिला प्रशासन की स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति प्रतिबद्धता, आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार तथा महिलाओं के स्वास्थ्य संरक्षण और परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक मजबूत और सकारात्मक कदम है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय