कर्नाटक में मादक पदार्थों पर शून्य सहनशीलता, दोहरी रणनीति अपनाई गई: गृह मंत्री
तुमकुर, 13 दिसंबर (हि.स.)। कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने कहा कि राज्य सरकार ने मादक पदार्थों की तस्करी और उससे जुड़े अपराधों के खिलाफ शून्य सहनशीलता नीति अपनाते हुए व्यापक और कानूनी दोहरी रणनीति लागू की है। तुमकुर में मीडिया से बात करते हु
Parmeshwar


तुमकुर, 13 दिसंबर (हि.स.)। कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने कहा कि राज्य सरकार ने मादक पदार्थों की तस्करी और उससे जुड़े अपराधों के खिलाफ शून्य सहनशीलता नीति अपनाते हुए व्यापक और कानूनी दोहरी रणनीति लागू की है।

तुमकुर में मीडिया से बात करते हुए गृह मंत्री ने बताया कि एक ओर पुलिस लगातार लक्षित प्रवर्तन अभियान चला रही है, वहीं दूसरी ओर विशेषकर युवाओं में मादक पदार्थों के हानिकारक प्रभावों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के अभियान चलाए जा रहे हैं।

उन्होंने विधान परिषद में दिए गए अपने बयान की गलत व्याख्या को स्पष्ट करते हुए कहा कि मादक पदार्थों पर नियंत्रण के लिए उठाए गए कदम मौजूदा कानूनों के दायरे में ही हैं। मादक पदार्थों के तस्करों को शरण या सहायता देना अस्वीकार्य है।

गृह मंत्री ने चेतावनी दी कि संपत्ति मालिकों को किराए पर देते समय पूरी सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी बुलडोजर से मकान गिराने या कानून के बाहर कार्रवाई करने की बात नहीं कही।

जी. परमेश्वर ने कहा कि सरकार संविधान और कानून की सीमाओं के भीतर दृढ़ता, जिम्मेदारी और पारदर्शिता के साथ मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश महादेवप्पा