जनता दल यूनाइटेड ने वर्ष 2025 से 2028 संगठन वर्ष के लिए सदस्यता अभियान की शुरूआत की
सहरसा, 13 दिसंबर (हि.स.)। जनता दल यूनाइटेड इकाई सहरसा द्वारा वर्ष 2025 से 2028 संगठन वर्ष के लिए सदस्यता अभियान की शुरूआत की गई।यह आयोजन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और सोनबरसा के नव निर्वाचित विधायक रत्नेश सादा के कहरा कुटी आवास पर किया गया,जिसकी अ
सदस्यता अभियान


सहरसा, 13 दिसंबर (हि.स.)। जनता दल यूनाइटेड इकाई सहरसा द्वारा वर्ष 2025 से 2028 संगठन वर्ष के लिए सदस्यता अभियान की शुरूआत की गई।यह आयोजन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और सोनबरसा के नव निर्वाचित विधायक रत्नेश सादा के कहरा कुटी आवास पर किया गया,जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया ने किया। इस अवसर पर विधायक रत्नेश सादा,पूर्व विधायक गुंजेश्वर साह सहित जिला के सैकड़ों वरीय एवं कनीय कार्यकर्ता साथियों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण किए ।

माैके पर जिला अध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया ने कहा कि इस संगठन वर्ष में पार्टी द्वारा जिले में एक लाख प्राथमिक सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है, जिसे बूथ लेवल से लेकर प्रांतीय स्तर तक के पार्टी पदाधिकारियों के सहयोग से पूर्ण किया जाना है। विधायक रत्नेश सादा ने कहा कि नीतीश कुमार के सामाजिक न्याय और आम जन के हित के लिए अपने जीवन को समर्पित रखने के कारण आम लोगों का आकर्षण जनता दल यूनाइटेड के प्रति बढ़ी है, जिस कारण इस संगठन वर्ष में एक करोड़ से ज्यादा सदस्य का लक्ष्य सफलता पूर्वक पूर्ण किया जाएगा।

पूर्व विधायक गुंजेश्वर साह ने कहा कि आम लोग नीतीश कुमार में अपने हित की संभावना देखते हैं। इसलिए किसी भी लक्ष्य को संगठन आसानी से पूर्ण करेगी।पार्टी के सभी स्तर के कार्यकर्ता इसके लिए अति उत्साहित हैं।इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी श्री युगल किशोर अग्रवाल आनंदी प्रसाद मेहता सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार