Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पूर्वी सिंहभूम, 13 दिसंबर (हि.स.)। जमशेदपुर के दो वरिष्ठ अधिवक्ताओं के एक ही दिन में आकस्मिक निधन से न्यायालय परिसर और जिला बार एसोसिएशन में शोक की लहर फैल गई। जिला बार एसोसिएशन की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर दोनों दिवंगत अधिवक्ताओं को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए गए।
जिला बार एसोसिएशन के सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष कुमार सिंह (54) का शुक्रवार को भुइयांडीह गोलचक्कर के समीप हुई सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। वे वर्ष 2005 से जमशेदपुर जिला बार संघ से जुड़े हुए थे। दुर्घटना के बाद उनके बड़े पुत्र उन्हें तत्काल टाटा मुख्य अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही लॉयर्स डिफेंस के प्रतिनिधिमंडल के अधिवक्ता सह पूर्व कार्यकारिणी सदस्य अक्षय कुमार झा, वरीय अधिवक्ता जयंत मिश्रा सहित कई अधिवक्ता एवं सामाजिक लोग अस्पताल पहुंचे। शनिवार को पोस्टमार्टम के उपरांत उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पटोरी (दरभंगा) ले जाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया।
इसी दिन (शुक्रवार को) एक अन्य वरिष्ठ अधिवक्ता जुगल किशोर मिश्रा (77) का भी आकस्मिक निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमारी से ग्रसित थे। वर्ष 1977 से वे जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन के सदस्य रहे। शनिवार को स्वर्णरेखा बर्निंग घाट पर उनका अंतिम संस्कार संपन्न हुआ।
दोनों दिवंगत अधिवक्ताओं के सम्मान में शनिवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रतिंद्र नाथ दास, उपाध्यक्ष बोलाई पंडा, महासचिव कुमार राजेश रंजन, कार्यकारिणी सदस्य अभय कुमार सिंह, अक्षय कुमार झा सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित थे।--------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक