Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


पूर्वी सिंहभूम, 13 दिसंबर (हि.स.)। मसीतारामडेरा थाना क्षेत्र के देवनगर में हुई शेखर साण्डिल की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
बरामदगी और पुलिस की पूछताछ के दौरान हत्या की साजिश और उसके पीछे की पुरानी रंजिश का खुलासा हुआ। गिरफ्तार आरोपियों में देवनगर निवासी राहुल सिंह (26), संजय पाल (19) और संतोष कर्माकार उर्फ खुड़ा (33) शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी राहुल सिंह है, जबकि संतोष कर्माकार आपराधिक पृष्ठभूमि से जुड़ा रहा है। आरोपितों के पास से एक अवैध पिस्तौल और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है।
शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी एसपी) कुमार शिवाशीष ने बताया कि हत्या के पीछे पुरानी दुश्मनी मुख्य कारण रही। करीब डेढ़ साल पहले राहुल सिंह और मृतक के परिवार के बीच विवाद हुआ था, जिसको लेकर दोनों पक्षों ने थाने में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद चार-पांच महीने पूर्व मृतक द्वारा राहुल के घर में घुसकर गाली-गलौज किए जाने की घटना ने इस दुश्मनी को और गहरा कर दिया।
सिटी एसपी के अनुसार, इसी समय राहुल ने बदला लेने का मन बना लिया और उसने कसम खाई कि जब तक वह शेखर की हत्या नहीं करेगा, तब तक बाल नहीं कटवाएगा। इसके बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पूरी साजिश रची और फिल्मी अंदाज में वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले में आगे की जांच जारी है।--------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक