जनसमस्याओं को लेकर पूर्णिमा ने उपायुक्त से की मुलाकात, समाधान का मिला आश्वासन
पूर्वी सिंहभूम, 13 दिसंबर (हि.स.)। पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के बर्मामाइंस और आसपास के इलाकों में व्याप्त जनसमस्याओं को लेकर विधायक पूर्णिमा साहू ने शनिवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मुलाकात की। इस दौरान विधायक ने क्षेत्र में लंबे समय से चली आ
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मुलाकात करती विधायक पूर्णिमा साहू


पूर्वी सिंहभूम, 13 दिसंबर (हि.स.)। पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के बर्मामाइंस और आसपास के इलाकों में व्याप्त जनसमस्याओं को लेकर विधायक पूर्णिमा साहू ने शनिवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मुलाकात की।

इस दौरान विधायक ने क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके त्वरित और स्थायी समाधान की मांग की। उन्होंने भारी वाहनों की अवैध पार्किंग, यातायात अव्यवस्था, सड़कों पर उड़ती धूल, अपर्याप्त स्ट्रीट लाइट और वायु प्रदूषण जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया।

विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि जेम्को भगत सिंह चौक से गोविंदपुर अन्ना चौक तक सड़क के दोनों ओर भारी वाहनों की अनियंत्रित पार्किंग के कारण आम लोगों का आवागमन कठिन हो गया है। टाटा स्टील और नुवोको सीमेंट कंपनियों के आसपास ट्रैफिक नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था के अभाव में जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके साथ ही, बर्मामाइंस में स्थित बेचिंग प्लांट और फाइन सेपरेशन यूनिट से फैल रहे प्रदूषण से स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ रहा है।

उन्होंने टाटा स्टील यूआईएसएल की ओर से बिजली और पानी के कनेक्शन में हो रही देरी एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में शिथिलता का मुद्दा भी उठाया। विधायक ने स्टेशन मार्ग और डिस्मेंटलिंग क्षेत्र में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था नहीं होने से लोगों में असुरक्षा की भावना की ओर भी ध्यान दिलाया।

उपायुक्त ने सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए आश्वस्त किया कि सोमवार को संबंधित कंपनियों और विभागों के साथ बैठक कर स्थायी समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक