Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

चतरा, 13 दिसंबर (हि.स.)। जिले के समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में शनिवार को उपायुक्त कीर्तिश्री की अध्यक्षता में राजस्व से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में संचालित राजस्व कार्यों की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में सरकारी भूमि का नामांतरण, जमाबंदी से संबंधित प्रतिवेदन, छूटे हुए प्लॉटों की एनजीडीआरएस पोर्टल पर प्रविष्टि, ई-जन समाधान पोर्टल की स्थिति, भूमि सीमांकन रिपोर्ट, राजस्व संग्रहण, ई-कोर्ट, मोटेशन तथा भारत माला परियोजना के अंतर्गत भू-अर्जन एवं भू-हस्तांतरण मामलों की विस्तृत समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी लंबित राजस्व मामलों का समयबद्ध, पारदर्शी एवं नियमसम्मत निष्पादन सुनिश्चित किया जाए ताकि आम जनता को अनावश्यक परेशानी न हो। बैठक में अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी वैभव कुमार सिंह, जिला खनन पदाधिकारी मनोज टोप्पो, सभी अंचल अधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी