Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पलामू, 13 दिसंबर (हि.स.)। जिले के पांकी और मनातू थाना क्षेत्र में शनिवार को अफीम की खेती नष्ट करने को लेकर अभियान चलाया गया। पांकी में जहां 5 एकड़ में खेती नष्ट की गयी, वहीं मनातू में 4 एकड़ खेती को बर्बाद किया गया। दोनों जगह पर अवैध खेती में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान और नाम-पता सत्यापन की कार्रवाई की जा रही है। संलिप्त पाए जाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध वन विभाग की ओर से वन अधिनियम के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
जिले की एसपी के अनुसार पांकी थाना क्षेत्र के जोबला के जंगली क्षेत्र में ताल पिकेट के पुलिस पदाधिकारी और जवानों ने अवैध अफीम की खेती का पता लगाया। जांच के क्रम में वन भूमि पर लगभग 2 एकड़ क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती पाई गई और उसे नष्ट कर दिया गया।
यहां कार्रवाई के दौरान स्थानीय ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जागरूकता अभियान भी चलाया गया, जिसमें अवैध अफीम की खेती करने पर होने वालों पर कानूनी कार्रवाई और दुष्परिणामों के संबंध में जानकारी दी गई।
इसी क्रम में ग्राम मुक्ता के जंगलों में भी वन भूमि पर लगभग 3 एकड़ क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। यहां भी खेती नष्ट की गयी।
मनातू में 4 एकड़ फसल नष्ट
वहीं जिले के मनातू थाना के अपटी के जंगली क्षेत्र में पुलिस और सभी संबंधित विभागों के संयुक्त प्रयास से अवैध रूप से लगी अफीम की खेती के विरुद्ध कार्रवाई की गई। कार्रवाई के क्रम में जंगली क्षेत्र में लगभग 4 एकड़ भूमि पर अवैध रूप से लगी अफीम की फसल को शुरुआती अवस्था में ही ट्रैक्टर चलाकर नष्ट किया गया।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को ड्रोन कैमरे की सहायता से स्थल चिन्हित किया गया था। मौके पर पहुंचकर यह कार्रवाई की गई, ताकि अवैध मादक पदार्थों के उत्पादन को प्रारंभिक स्तर पर ही रोका जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार