Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जगदलपुर, 13 दिसंबर (हि.स.)। बस्तर जिले के बास्तानार घाट में आज शनिवार दोपहर को एक तेज रफ्तार आर्टिका कार व ट्रक में भिड़ंत हो गई। इस घटना में आर्टिका चालक सहित कार सवार महिलाओं को भी चोट आई है, जिन्हें उपचार के लिए मेकाॅज लाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। वहीं पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार जगदलपुर निवासी गजेंद्र नायक 47 वर्ष अपने परिवार के सात लोगों के साथ अपनी आर्टिका वाहन से दंतेवाड़ा माँ दंतेश्वरी के दर्शन करने के लिए निकले हुए थे, इसी दाैरान दोपहर को बास्तानार घाट में सामने से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गए। इस हादसे में आर्टिका चालक सहित अन्य कार सवार जिसमें आशा नायक 40 वर्ष, रीता नायक 65 वर्ष, महेंद्र नायक 31 वर्ष घायल हो गए। घटना के तत्काल बाद आस-पास के लोगों ने मदद करते हुए सभी को कार से बाहर निकालने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों को मामूली चोट आई, घटना के बाद सभी को पास के स्वस्थ केंद्र ले जाया गया, जहां प्रथिमक उपचार के बाद उन्हें बेहतर उपचार के लिए मेकाॅज लाया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे