Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

लखनउऊ, 13 दिसंबर (हि.स.)। राजभवन, लखनऊ के अन्नपूर्णा हॉल में शनिवार काे आयोजित ‘भिक्षामुक्त भारत’ खेल महोत्सव–2025 का पुरस्कार वितरण समारोह किया गया। यह दो दिवसीय खेल महोत्सव उम्मीद संस्था द्वारा भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश तथा जिला प्रशासन, लखनऊ के सहयोग से ‘स्माइल परियोजना’ के अंतर्गत आयोजित हुआ। आयोजन का उद्देश्य भिक्षावृत्ति से मुक्त कराए गए बच्चों को शिक्षा, खेल और व्यक्तित्व विकास की मुख्यधारा से जोड़ना था। खेल महोत्सव में नगराम, सुगमाऊ, चिनहट, सदर, बुलबुलपुर एवं नवादा सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए लगभग 500 पुनर्वासोन्मुख बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
शनिवार को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विजेता एवं प्रतिभागी बच्चों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि खेल केवल शारीरिक विकास का माध्यम नहीं हैं बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देते हैं। राज्यपाल ने कहा कि समाज और शासन के संयुक्त प्रयासों से आज ये बच्चे शिक्षा और खेल की मुख्यधारा में आगे बढ़ रहे हैं, जो सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन का सशक्त उदाहरण है। उन्होंने बच्चों को निरंतर परिश्रम और लगन से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा शिक्षकों के योगदान की सराहना की।
राज्यपाल ने बताया कि भिक्षावृत्ति से मुक्त कराए गए बच्चों का विद्यालयों में नामांकन कराया गया है और उन्हें बैंड का प्रशिक्षण भी दिया गया। मात्र एक माह के प्रशिक्षण के बाद इन बच्चों ने गणतंत्र दिवस परेड में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने जानकारी दी कि राजभवन द्वारा पांच विद्यालयों को स्मार्ट क्लास और कंप्यूटर उपलब्ध कराए गए हैं। राजभवन परिसर स्थित विद्यालय अब कक्षा दस तक संचालित है, जिसे मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा चार करोड़ रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई गई है। विद्यालय में स्पेस साइंस एवं इनोवेशन लैब की स्थापना भी की गई है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत के निर्माण में आज के बच्चे सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैं। उन्होंने कहा कि यदि बच्चों को सही दिशा, शिक्षा और अवसर मिले तो वे देश का भविष्य संवार सकते हैं।
कार्यक्रम में अवध कॉलेज के 19 स्वयंसेवकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा कॉलेज की प्राचार्या वालिया को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। स्वयंसेवकों की सक्रिय भूमिका की सराहना की गई।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राज्यपाल की विशेष कार्याधिकारी डॉ. सुधीर महादेव बोबडे, समाज कल्याण विभाग के निदेशक कुमार प्रशांत, मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ अजय जैन, उम्मीद संस्था की अध्यक्ष उषा अवस्थी एवं संस्थापक एवं सचिव बलबीर सिंह मान उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Harsh Gautam