बस्तर ओलंपिक में आई खिलाडियों के लिए शौचालय की अव्यवस्था मुख्यमंत्री तक पंहुची
जगदलपुर, 13 दिसंबर (हि.स.)। बस्तर ओलंपिक में आई खिलाडियों के लिए पहले दिन शौचालय की उचित व्यवस्था नहीं की गई थी। उन्हें इंदिरा स्टेडियम के सामने ही बने सुलभ शौचालय में कतार लगानी पड़ी थी। इसका विडियाे वायरल हाेने के बाद बस्तर से रायपुर तक हड़कंप मच
मोबाइट टॉयलेट यूनिट लगाए गए


जगदलपुर, 13 दिसंबर (हि.स.)। बस्तर ओलंपिक में आई खिलाडियों के लिए पहले दिन शौचालय की उचित व्यवस्था नहीं की गई थी। उन्हें इंदिरा स्टेडियम के सामने ही बने सुलभ शौचालय में कतार लगानी पड़ी थी। इसका विडियाे वायरल हाेने के बाद बस्तर से रायपुर तक हड़कंप मचा और व्यवस्था सुधार में बेहद तेजी दिखाई गई। सबसे पहले इंदिरा स्टेडियम और क्रीड़ा परिसर में प्र्याप्त संख्या में मोबाइट टॉयलेट यूनिट लगाए गए। इसके बाद खिलाडियों के खाने-पीने और ठहरने की व्यवस्था की समीक्षा की गई।

अधिकारियों को रायपुर से निर्देश दिए गए कि सभी व्यवस्थाएं तत्काल सुधारी जाएं। इसके बाद स्थानीय अफसर हरकत में आए और अतिरिक्त यूनिट मंगवाकर लगाए गए। इंदिरा स्टेडियम में अब पर्याप्त संख्या में मोबाइल टॉयलेट यूनिट लगा दिए गए । सुबह से शाम तक यह काम चलता रहा। जिम्मेदार विभाग के अधिकारी स्वयं इसकी निगरानी करते रहे।

शुक्रवार को मुख्यमंत्री रायपुर में सरकार के दो साल पूरे होने पर पूरे मंत्रिमंडल के साथ पत्रवार्ता ले रहे थे। इस दौरान जब राजधानी में मुख्यमंत्री से पूछा गया कि बस्तर में आदिवासी बेटियों का अपमान हुआ है, तो उन्होंने कहा कि जो भी हुआ वह गलत हुआ है और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद अधिकारी बस्तर ओलंपिक के व्यवस्था की समीक्षा कर आनन-फानन में व्यवस्था काे दुरूस्त किया गया ।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे