Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 13 दिसंबर (हि.स.)। दी बार एसोसिएशन जयपुर के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद पर सोमेश चन्द शर्मा व महासचिव के पद पर उमेश चौधरी निर्वाचित हुए। सोमेश चन्द शर्मा ने निकटतम उम्मीदवार नरपत सिंह तंवर को 488 मतों से पराजित किया। सोमेश को 1618 मत मिले और नरपत को 1130 मत मिले। वहीं महासचिव के पद पर नजदीकी मुकाबले में उमेश चौधरी ने पंकज शर्मा पंचलंगिया को 62 मतों से हराया। उमेश चौधरी को 1183 मत प्राप्त हुए, जबकि पंकज शर्मा को 1121 मत मिले। उपाध्यक्ष के दो पदों पर मोनिका ने 1970 और नरेश कुमार सैन ने 1567 मत प्राप्त कर विजय हासिल की।
चुनाव संचालन समिति सदस्य सत्यवान सिंह शेखावत व अनिल गुप्ता ने बताया कि कोषाध्यक्ष के पद पर कृष्णकांत शर्मा, संयुक्त सचिव के पद पर मनीष कुमार शर्मा, पुस्तकालय सचिव के पद पर रितुराज, सांस्कृतिक सचिव के पद पर मनोज कुमार पिंगोलिया व उप कोषाध्यक्ष के पद पर राजेन्द्र कुमार पहाडिया निर्वाचित हुए। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य के 12 पदों पर श्रवण सिंह, अंजना जायसवाल, मंगल चन्द शर्मा, रूपचंद वर्मा, प्रताप सिंह खंगारोत, दिगंबर सिंह सिनसिनवार, आकाश कपूर, आशुतोष शर्मा, सुरेश कुमार शर्मा, गिरधारी लाल सैनी, अंशुल कौशिक व सुरेन्द्र सिंह राठौड निर्वाचित हुए। दी बार एसोसिएशन जयपुर के शुक्रवार को हुए चुनाव में 4,566 मतदाताओं में से 4,119 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पारीक