Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सहरसा, 13 दिसंबर (हि.स.)। मिथिला की हृदयस्थली एवं मिथिला की काशी कहे जाने वाले विद्वानों की धरती वनगांव गौरवान्वित रहा है।उसी परम्परा में आज दर्जनों आईएएस एवं आईपीएस अधिकारी है। उसी परम्परा को सार्थक बनाते हुए बनगांव गांव निवासी ,पिता स्व मुरलीघर ठाकुर एवं माता स्व उमा ठाकुर के सुपुत्र 1994 बैच के कर्नाटक कैडर के भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी आलोक कुमार को तत्काल प्रभाव से राज्य का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
आलोक कुमार अपने व्यापक अनुभव और विशिष्ट सेवा के लिए जाने जाते हैं।पुलिस बल में उनकी 30 वर्षों की शानदार सेवा रही है,जिसमें उन्होंने विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।जिनमें अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था, पुलिस आयुक्त जैसे महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन किया।नई भूमिका में, श्री कुमार राज्य के कारा पुलिस महानिदेशक के तौर पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने, कारा में आधुनिक सुविधा को प्राथमिकता देने सहित अन्य सेवाओं को प्राथमिकता देने के लिए ज़िम्मेदार होंगे।डीजीपी आलोक कुमार के इस नई ज़िम्मेदारी हेतु परिवार एवं ग्रामीणों में अपार हर्ष का माहौल है।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार