Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

प्रशिक्षित युवा राजमिस्त्री प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्यों में देंगे अहम योगदान
बीजापुर, 12 दिसंबर (हि.स.)। बस्तर के दुर्गम माड़ क्षेत्रों से नक्सलवाद छोड़कर मुख्यधारा में लौटे 30 युवाओं ने राजमिस्त्री का प्रशिक्षण सफलता पूर्वक पूरा कर लिया है। जिला प्रशासन की सक्रिय पहल और पुनर्वास कार्यक्रमों के तहत आर-सेटी की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम से क्षेत्र में शांति और विकास को मजबूती मिलेगी । यह प्रशिक्षित युवा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चल रहे आवास निर्माण कार्यों में भी अहम योगदान देंगे। जिससे जिले में आवास निर्माण की गति और गुणवत्ता दोनों में सुधार आएगा।
प्रशिक्षण में नींव से लेकर फिनिशिंग तक सभी आवश्यक तकनीकें सिखाई गईं। इसमें नींव और दीवार निर्माण, प्लास्टरिंग, माप-जोख, निर्माण संबंधी सुरक्षा मानक और आधुनिक तकनीकों का व्यावहारिक ज्ञान शामिल था। प्रशिक्षण पूर्ण करने पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किए जाएंगे, जिनसे वे भविष्य में सरकारी और निजी निर्माण कार्यों में रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। आर-सेटी के प्रशिक्षकों ने युवाओं के उत्साह और लगन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन प्रेरणादायक है। जिन युवकों ने कभी हिंसा का रास्ता चुना था, वे आज समाज के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। बस्तर में यह पुनर्वास मॉडल न केवल युवाओं को सम्मानजनक आजीविका देता है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक मिसाल कायम करता है कि हथियार छोड़कर कौशल और शिक्षा से ही स्थायी विकास संभव है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे