पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, एसडीएम ने फैक्ट्री की सील
बिजनौर, 11 दिसम्बर (हि. स.) | थाना नहटौर के अंतर्गत ग्राम आकू स्थित एक फैक्ट्री की लैब यूनिट में अचानक आग लग गई । इसके बाद धमाके होने लगे तथ लैब की टीन तक उड़ गई। घटना के समय कर्मचारी बाहर नाश्ता कर रहे थे जिससे बड़ा हादसा टल गया जानकारी होने पर एस
जांच पड़ताल करते एसडीएम व सीओ


बिजनौर, 11 दिसम्बर (हि. स.) | थाना नहटौर के अंतर्गत ग्राम आकू स्थित एक फैक्ट्री की लैब यूनिट में अचानक आग लग गई । इसके बाद धमाके होने लगे तथ लैब की टीन तक उड़ गई। घटना के समय कर्मचारी बाहर नाश्ता कर रहे थे जिससे बड़ा हादसा टल गया जानकारी होने पर एसडीएम धामपुर स्मृति मिश्रा ,सीओ नगीना अंजनी कुमार आदि अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया। एसडीएम ने फैक्ट्री को सील कर दिया। जानकारी के अनुसार उक्त घटना आज प्रातः लगभग 9:00 बजे की है |

बताया गया है कि आग केमिकल के ड्रम में लगी थी जिस पर कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही काबू पा लिया था, सूचना के बाद पुलिस तथा फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची, फैक्ट्री संचालक अनुभव वर्मा ने आग की पुष्टि की । आग पर काबू पा लिया गया है। सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं | एसडीएम स्मृति मिश्रा ने बताया कि फैक्ट्री को सील कर दिया गया है तथा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है |

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र