Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फतेहाबाद, 11 दिसंबर (हि.स.)। ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर फसल नुकसान की एक ही फोटो बार-बार अपलोड करने वाले 6 पटवारियों को प्रदेश सरकार द्वारा सस्पेंड कर दिया गया था। सीएम द्वारा फतेहाबाद जिले के गांव जांडवाला बागड़ के पटवारी सतपाल को भी सस्पेंड किया गया था। अब भट्टू क्षेत्र के ग्रामीण सस्पेंड किए गए पटवारी के समर्थन में उतर आए हैं। इस मामले में काफी संख्या में ग्रामीण गुरूवार को फतेहाबाद में उपायुक्त डॉ. विवेक भारती से मिले और उन्हें सीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर पटवारी को बहाल करने के अलावा प्रभावित किसानों को पर्याप्त मुआवजा दिए जाने की मांग की है। ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे पंचायत समिति भट्टू के वाइस चेयरमैन बंसीलाल भिगासरा व सरपंच सुरेंद्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र में तेज बारिश के कारण गांव में काफी जलभराव हुआ जिस कारण से ड्रेन भी दो बार टूट गई थी। इसके बाद डीसी व अन्य अधिकारियों ने भी दौरा क्षेत्र का दौरा किया था। पटवारी ईमानदार है और उसके द्वारा फसल खराबे की रिपोर्ट भी सही बनाई गई है। ग्रामीणों ने कहा कि करीब 500 एकड़ में 5 से 6 फुट तक पानी भरा था। पटवारी सिर से ऊपर पानी भरा होने के कारण एक स्थान पर फोटो नहीं ले सके। इस कारण उन्हें सीएम नायब सैनी ने सस्पेंड कर दिया। पटवारी का निलंबन गलत है, पटवारी का कोई कसूर नहीं है इसलिए उनको बहाल किया जाए। बंसीलाल व सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने तीन मांग की है, जिसमें पहली मांग बीमा कंपनी द्वारा लगाए गए ऑब्जेक्शन को हटाने, दूसरी मांग निलंबित पटवारी को बहाल करने और तीसरी मांग खराब हुई फसल का पर्याप्त मुआवजा देने की है। ग्रामीणों ने कहा कि हिसार घग्गर ड्रेन टूटने के कारण उनके खेतों में पानी भर गया था। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में खराबे का सर्वे हुआ था। उस समय एक-एक जगह की वीडियो बनाई गई थी। उस वीडियो में कंपनी के अधिकारी खराबे से सहमत भी थे। मगर बाद में ऑब्जेक्शन लगा दिया गया। इस कारण अब किसानों की परेशानी बढ़ गई है। प्राकृतिक आपदा से पहले ही काफी नुकसान हो चुका है। अब पर्याप्त बीमा क्लेम भी नहीं मिल रहा है। डीसी ने ग्रामीणों को उनकी मांगों को सीएम तक पहुंचाने और जल्द मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा