सड़क हादसे में सब्जी विक्रेता की मौत
सड़क हादसे में सब्जी विक्रेता की मौत
मृतक रामकुमार का फाइल फोटो


बागपत, 11 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के बिनोली थाना क्षेत्र में सड़क हादसे के दौरान एक सब्जी विक्रेता की मौत हो गयी। सब्जी विक्रेता पैदल बिनोली की ओर जा रहे थे जब पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी। उनको घायल अवस्था मे मेरठ अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

घटना बागपत के बिनौली रोड की है। बुधवार देर शाम बड़ौत-मेरठ मार्ग पर दादरी गांव के पास रात करीब 7 बजे सब्जी विक्रेता रामकुमार कश्यप (55) बिनोली की और पैदल जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, गंभीर रूप से घायल होने के बाद राहगीरों और परिवार (साले सुभाष, रामनिवास, अंकुल) की मदद से उनको मेरठ अस्पताल ले जाया गया, मेरठ ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक रामकुमार कश्यप सब्जी विक्रेता थे ओर बरवाला गांव के रहने वाले थे। करीब 20 साल से बागपत जिले के दादरी गांव में परिवार के साथ रह रहे थे।

बिनौली थाना प्रभारी राकेश शर्मा का कहना है सड़क दुर्घटना के बाद घायल रामकुमार को मेरठ अस्पताल ले जाया गया था जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया। अज्ञात वाहन की पहचान कराई जा रही है। परिजनों की तरफ से अभी तक कोई शिकायती पत्र उनको नहीं मिला है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी