Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फतेहपुर, 11 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में गुरुवार को सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों, नीतियों, निर्णयों के प्रभावी क्रियान्वयन व उनकी जनोपयोगिता के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विगत साढ़े आठ वर्षों के विकास और बदलाव यात्रा के आप सभी साक्षी और सहभागी रहे हैं। उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचने के उद्देश्य से “राह यूपी की चाह सच की” की थीम पर मिनी बस मीडिया यात्रा प्रारंभ की जाएगी, जिसके सफल क्रियान्वयन के लिए अपने विभाग से संबंधित साढ़े आठ वर्ष में हुई अद्यतन प्रगति के संबंध में निर्धारित प्रारूप में सूचना उपलब्ध कराएं। साथ ही सभी विभागों द्वारा किए गए अभिनव प्रयासों को भी सम्मिलित किया जाय और प्रमुख परियोजनाओं के संक्षिप्त विवरण, पहले और बाद की तस्वीरें तथा लाभार्थियों के आंकड़े उपलब्ध कराएं जाएं।
शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस, कृषि, महिला सशक्तिकरण, अवसंरचना आदि क्षेत्रों में जो बेहतर कार्य किए गए है, उनके स्थल चिन्हित किये जाय। साथ ही जिले की समग्र विकास यात्रा की संक्षिप्त विवरण तैयार कर लिया जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, परियोजना निदेशक डीआरडीए सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार